Advertisement

Madhya pradesh rojgar karyalay panjeeyan मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण 2020


मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में स्थित शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास हेतु रोजगार विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाईन रोजगार पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मध्यप्रदेश के शिक्षित युवा (डिग्री या डिप्लोमा) जो बेरोजगार है, वह रोजगार पाने हेतु ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। राज्य के वह शिक्षित नागरिक जो कि रोजगार प्राप्त करना चहते है वो मध्यप्रदेश रोजगार कार्यालय की वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन कर सकते है। इस पोर्टल के द्वारा बेरोजगार युवाओ के साथ ही साथ कंपनीया भी पंजीयन कर सकती है।

       इससे पूर्व रोजगार का पंजीकरण संबंधित जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर किया जाता था। परंतु वर्तमान में यह प्रक्रिया ऑनलाईन पंजीयन के द्वारा कही से भी की जा सकती है। यह प्रक्रिया स्वयं मोबाइल के माध्यम से भी कर सकते है। इस योजना का उद्देश्य यह है कि मध्यप्रदेश राज्य के ऐसे शिक्षित युवा जो कि बेरोजगार है, उन्हें पंजीयन करवा कर के उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाना जिससे की प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या को कम किया जा सके। पंजीयन की वैधता 3 साल तक की होती है। इसके बाद इसका पुनः नवीनीकरण किया जा सकता है। 

रोजगार पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज:-

  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज की फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें:-

  • सबसे पहले आवेदक को मध्यप्रदेश रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदक पंजीकरण के लिए क्लिक करें विकल्प को चुनना होगा।
  • जैसे ही उपरोक्त्त विकल्प को क्लिक करते है तो उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।


  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में चाही गयी जानकारी को भर कर के यूजर आईडी व पासवर्ड को चुन कर के सबमिट और फिर प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करें व स्वयं की जानकारी, योग्यता, अनुभव आदि को भरे।

  • इस तरह आवेदक का रोजगार कार्यालय में पंजीयन हो जाएगा। 
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को सुरक्षित रखे।


For more Update Follow us on -  Ayurinformatics

*Click here to join us on Whatsapp*


Post a Comment

0 Comments